गिरडीह, मई 19 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के अतकी में एक वृद्ध के अंतिम संस्कार में गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना शनिवार शाम की है। मृतक व्यक्ति मधुबन थाना क्षेत्र के अतकी पंचायत का शंकर रविदास है। बताया जाता है कि वृद्ध के अंतिम संस्कार के बाद नहाने के क्रम में शंकर तालाब में डूब गया। रविवार को मधुबन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। घटना के बाबत बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के अतकी पंचायत के हरिजन टोला निवासी शंकर रविदास गांव के एक वृद्ध का अंतिम संस्कार के बाद तालाब में स्नान कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया। ग्रामीणों ने शंकर को निकालने का काफी प्रयास किया पर पानी से शंकर कों नही निकाल सके। शनिवार देर रात गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शंकर को बाहर ...