मधुबनी, जुलाई 11 -- लौकही। फुलपरास थाना के बहुअरवा गांव के बद्री यादव 68 वर्ष को घर से जबरन उठाकर गोली मार देने की घटना से ग्रामीण भयक्रांत है। पुलिस इस हत्या कांड की गुत्थी को सुलझाने में लगी है,लेकिन अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। यहां अब तक यह पहेली बनी हुई है कि इस वृद्ध को आखिर गोली क्यों मारी, क्या दुश्मनी थी। इस तरह के कई और सवाल है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बतादें कि मृतक को तीन पुत्र है। रामप्रवेश यादव और रामसागर यादव कोलकोता में रहकर कमाते है तो लक्ष्मी यादव दिल्ली में काम करते है। घर पर बड़े पुत्र की पत्नी बबीता देवी थी। जो दरवाजे पर रात्रि के करीब दो बजे शोर शराबे को सुनकर घर से बाहर निकली थी। इस बाबत डीएसपी अमित कुमार बताते है कि कांड के अनुसंधान को बारिकी से किया जा रहा है,इस मामले के दोषी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाए...