बलिया, मई 22 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के औंदी निवासी वृद्ध रामविलास सिंह की हत्या में उनके बेटा-बहू व पोता समेत पांच लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। औंदी निवासी 72 वर्षीय रामविलास सिंह की सोमवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। इसकी जानकारी लोगों को मंगलवार की सुबह हुई तो खलबली मच गयी। पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के पुत्र तथा बिहार के बेगुसराय में शिक्षक पद पर तैनात अजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे पिता की हत्या बड़े भाई अमित कुमार सिंह, भाभी सिंधू देवी, भतीजा आदित्य सिंह तथा मेरे भाई के साले रोशन सिंह व राजेश सिंह ने की है। उन्होंन...