बलिया, मई 23 -- बलिया, संवाददाता। चार दिनों पहले हुई वृद्ध की हत्या में बहू-पोता समेत चार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया। पिता के हत्या का आरोपी पुत्र फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फेफना थाना क्षेत्र के औंदी निवासी 72 वर्षीय रामविलास सिंह की सोमवार की रात नलकूप पर सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। अगले दिन मंगलवार को पुलिस ने मृतक के छोटे पुत्र तथा बिहार के बेगुसराय में शिक्षक पद पर तैनात अजीत कुमार सिंह की तहरीर पर मृतक के बड़े पुत्र अमित कुमार सिंह, बहू सिंधू देवी, पोता आदित्य उर्फ रिशू तथा अमित के दो साले खेजुरी निवासी रोशन सिंह व राजेश सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। अजीत ने आरोप लगाया कि कीमती जमीन नहीं बेंचने से नाराज होकर हत्या की गयी है। ...