गया, अगस्त 12 -- इमामगंज पुलिस अनुमंडल के कोठी थाना क्षेत्र के लावावार गांव में सोमवार को अंधविश्वास के चलते ओझा-गुनी के आरोप में एक वृद्ध की पीट-पीटकर व रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को एसडीपीओ कमलेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक मंटू भुइयां को ग्रामीणों ने भूत-प्रेत के संदेह में मारपीट कर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को नदी किनारे झाड़ियों में छिपा दिया। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मशक्कत के बाद शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सुवी देवी, पुतु देवी, सुगिया देवी, कौशल्या देवी, बालो भुइयां और रामरतन भुइयां ...