शामली, अप्रैल 25 -- वृद्ध की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। बुधवार को गांव भूरा निवासी वृद्ध यासीन का शव उसकी दुकान में पड़ा मिला था। उसकी कपड़े से गला घोंटकर हत्या की गई थी। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इस संबंध में मृतक के भतीजे मुबारिक की ओर से गांव के ही नफीस व एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया था कि उसके ताऊ के नफीस पर दो लाख रुपये उधार थे, जिसने मांगने पर धमकी दी थी। गुरुवार को पुलिस ने हत्याकांड में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...