भागलपुर, जून 25 -- थाना क्षेत्र के रामपुर लौगांय गांव में बुजुर्ग मो. आलम की हत्या मामले में उनकी बहू बीवी सबाना बेगम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें रामपुर लौगांय गांव के पांच और हबीबपुर थाना के बदरे आलमपुर के चार सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब वह घर पर थी तो आरोपी लोग हरवे-हथियार से लैस होकर यह कहते हुए जा रहा था कि आज वह विवादित जमीन पर कब्र बनाएंगे। तब आशंका हुई कि कुछ अनहोनी हो गई है। शाम को गाय घर आ गई, लेकिन उनके ससुर नहीं आए। उन्हें खोजने के लिए खेत की ओर गई। तभी सभी आरोपी उनके ससुर के गले में रस्सी बांधकर खींचते हुए बहियार की ओर मारते-पीटते और घसीटते हुए ले गए और हत्या कर दी। इसकी सूचना पुलिस को द...