सुपौल, मई 5 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र के भट्टावारी में नाई की कुदाल से प्रहार कर की गई हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर घटना को अंजाम देने वाले धीरेंद्र साह को गिरफ्तार किया है। घटना में अब तक दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मृतक नाई जगदीश ठाकुर के पुत्र नरेंद्र कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। इधर हत्या के बाद झखाड़गढ़ पंचायत के वार्ड आठ में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं मृतक के घर परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक की पत्नी अरूणा देवी सहित परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन बना हुआ है। परिजनों ने बताया कि...