हापुड़, जुलाई 3 -- क्षेत्र के गांव हाजीपुर में बुधवार को गांव के एक तालाब में एक वृद्ध का शव संदिग्ध हालात में तैरता मिला। जिसको देख सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। हाजीपुर निवासी महेंद्र सिंह (60) पुत्र सम्मन सिंह बुधवार सुबह को तालाब की ओर गए थे। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद तालाब में उनका शव दिखाई दिया। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना सिंभावली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक वृ...