आजमगढ़, दिसम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। महराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में मंगलवार की रात संदिग्धावस्था में वृद्ध की मौत हो गयी। परिजनों ने कुछ लोगों पर शराब में जहर देने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी 60 वर्षीय सुभाष विश्वकर्मा ने अपनी भूमि एक व्यक्ति को बेची थी। रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। दूसरे पक्ष के लोग सुभाष विश्वकर्मा को जानमाल की धमकी दे रहे थे। सुभाष के बेटा अनुराग ने आरोप लगाया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे विपक्षी उसके पिता सुभाष मौर्या को अपने घर से लेकर गए। शराब में जहर मिला कर पिला दिया। इसके बाद रात में घर पर लाकर छोड़ दिए। रात करीब दो बजे वह उठा तो देखा कि पिता बिस्तर से नीचे पड़े हुए हैं, उल्...