अलीगढ़, जून 18 -- वृद्ध की मौत में फैक्ट्री मालिक समेत पांच पर मुकदमा -कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चार घंटे किया हंगामा -लोधा थाना क्षेत्र के गांव बरौठ छजमल का मामला -फोटो लोधा से अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद लोधा थाना क्षेत्र के गांव बरौठ छजमल में हुई वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार को परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव रखकर चार घंटे तक हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर शव का अंतिम संस्कार हो सका। गांव बरौठ छजमल निवासी देवेन्द्र ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनकी पांच दुकानें गांव के बाहर रेलवे लाइन के पास बनी हैं। इसको लेकर मिल्को फूड इंडस्ट्रीज के मालिक हिमांशू गर्ग से विवाद चल रहा है। मामला अदालत में विचाराधीन है। इसके बावजूद रविवार की र...