फतेहपुर, जुलाई 5 -- फतेहपुर,संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मृतक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। राधानगर थाना के नेवलापुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर दी कि उसके चाचा रामबली बीते तीन जुलाई को जखनी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बिना हॉर्न दिए टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी राधानगर दिनेश मिश्रा ने बताया कि चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। ट्रक की पहचान कर उसे कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...