देवघर, अगस्त 17 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के पथरचपटी गांव में 13 अगस्त को मारपीट के कारण बुजुर्ग मोहम्मद मियां की मौत मामले में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की प्राथामिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी मृतक के पुत्र नौशाद अंसारी द्वारा दर्ज करायी गयी हैं। दर्ज प्राथमिकी में गांव के समदुद्दीन अंसारी, बहारुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी और सफीना बीबी को आरोपी बनाया है। पुत्र के अनुसार 65 वर्षीय मोहम्मद मियां की हत्या पूर्व से चले आ रहे इजमाल रास्ते के विवाद को लेकर की गई। नौशाद ने बताया कि विवादित रास्ते पर पिछले कुछ दिनों से बारिश का पानी बह रहा था, जिससे रास्ता कीचड़युक्त हो गया था। उसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार कहासुनी और गाली-ग्लौज हो चुकी थी। आरोप है कि विवाद के दौरान आरोपियों ने कई बार जान मारने की धमकी भी दी थी। उसी दौरान मोहम्...