किशनगंज, मई 15 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। मंगलवार देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में ईलाज के लिए लाये गये एक बुजुर्ग को समय रहते ईलाज नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई यह आरोप परिजनों ने लगाया है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनामुल हक से पूछे जाने पर उन्होंने वृद्ध की इलाज में देरी से मौत के मामले को खारिज किया है। मामला मंगलवार रात के करीब ग्यारह बजे का बताया जा रहा है जब अस्पताल में ईलाज कराने आये एक बुजुर्ग के परिजनों ने उस समय जमकर हंगामा किया जब डाक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप था कि रात के समय एमरजेंसी में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। गार्ड के कहने पर करीब 45 मिनट बाद डॉक्टर आये तब तक मरीज की जान चली गई। मृतक की पहचान राम प्रसाद साह(70) वार्ड नं 2 दिघलबैंक पुराना मार्केट निवासी के रूप में हुई है। ...