फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वह तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। थाना दक्षिण के मोहल्ला जगजीवन रामनगर निवासी अशर्फीलाल 70 वर्ष को उनके परिजनों ने उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वृद्ध ने कुछ देर उपचार के बाद दम तोड़ दिया। वृद्ध की मौत की पुष्टि होते ही परिवारजन गुस्से में आ गए। उन्होंने चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों पर उपचार के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कांटा। इससे ट्रामा सेंटर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जानकारी की। मृतक के परिजनों को समझा बुझ...