लखनऊ, नवम्बर 6 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बिजनौर इलाके में मंगलवार को पीजीआई से रिटायर कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की बेटियों ने रिश्तेदार दंपति पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने हत्या को लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 65 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद पीजीआई से सेवानिवृत्त थे। उनके घर में पीजीआई के सफाईकर्मी रिश्तेदार भी पत्नी के साथ रहते थे। मंगलवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो उनके रिश्तेदार व उनकी पत्नी इलाज के लिए पीजीआई ले गई। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र की मौत की खबर पर पहुंची उनकी बेटियों श्रीलता, शशि लता, प्रेमलता और सुमन लता ने पिता की मौत पर सवाल उठाए और बिजनौर थाने में तहरीर दी।...