आगरा, नवम्बर 6 -- शहर के रेलवे रोड पर बुधवार को एक वृद्ध की अचानक मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त 70 वर्षीय मुनई लाल पुत्र देवाराम निवासी तिलसरा शमशाबाद फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वृद्ध ढोलना के नगला भरसोली में अपनी बेटी के घर पिछले पांच माह से रह रहे थे। गांव में गमी होने की जानकारी पर वह ढोलना से निकले। कासगंज में रेलवे रोड पर गंगा देवी धर्मशाला के समीप मंदिर में पूजा करते समय अचानक ही उनकी मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...