नवादा, फरवरी 18 -- रजौली एक प्रतिनिधि रजौली की धमनी पंचायत के पलाकी गांव में एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक वृद्ध धमनी पंचायत के पलाकी गांव के करम राजवंशी का 70 वर्षीय बेटा बंगाली राजवंशी बताया जा रहा है। वृद्ध की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। वृद्ध की मौत की जानकारी रजौली थाने को दी गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार के निर्देश पर एएसआई संजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की बेटी रिंकू देवी ने बताया कि उसके पिता का रजौली के रिश्ते में साढ़ू लगने वाले नूनू राजवंशी के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। उसके पिता ने नुनु राजवंशी के माध्यम से जमीन की बिक्री की थी। इसका पैसा उसे अब तक नहीं मिला था। बिना रुपया दिए ही उसके पिता को बहला-फुसलाकर कर धोखे से जमीन...