कोडरमा, नवम्बर 8 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलवाढाब गांव में शुक्रवार की रात 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उनकी मौत गलती से जहरीला पदार्थ खाने से हो गई। मृतक की पहचान तुलसी यादव (पिता मंगन यादव) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि तुलसी यादव रात में अपनी बीमारी की दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गलती से घर में रखी कीटनाशक दवा को अपनी नियमित दवा समझकर खा लिया। चूंकि इस समय खेती का मौसम चल रहा है, इसलिए घर में कीटनाशक दवाएं रखी हुई थीं। सेवन करने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और परिजनों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन देर हो चुकी थी। मालूम हो कि कुछ साल पहले उनकी पत्नी का निधन हुआ था। परिजनों के अनुसार, इसके बाद से ही उनकी मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई थी। पहले भी वह जान देने की कोश...