उन्नाव, मई 27 -- उन्नाव, संवाददाता । सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर गांव के रहने वाले वृद्ध ने दबंगों पर धोखाधड़ी, जालसाजी व कूटरचित दस्तावेजों के जरिए उनकी भूमि हड़पने का आरोप लगाया है। वृद्ध ने सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले की शिकायत की और आरोपितों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित वृद्ध विशम्भर ने बताया कि उनकी पुश्तैनी भूमि अकरमपुर गांव स्थित गाटा संख्या 95 के तहत राजस्व अभिलेख में दर्ज है। 2002 में उनके पुराने जानकार अंशू गुप्ता ने धोखे से अपने नाम करा लिया। उस समय विशम्भर ने बेटी की शादी के लिए रुपए की जरूरत के चलते सिर्फ पांच विसवा भूमि बेचने की बात की कही थी, लेकिन आरोप है कि अंशू ने पूरे 26 विस्वा की भूमि का मुख्तारआम और फिर बैनामा अपने नाम करा लिया, वह भी बिना बताए और कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से। वृद्ध...