रामपुर, नवम्बर 1 -- वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या करने में चार भाइयों समेत पांच आरोपियों को अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सभी पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। केमरी थाना क्षेत्र के स्वार खुर्द गांव निवासी 55 वर्षीय अमर सिंह की बीते वर्ष 13 मार्च को शाम करीब पांच बजे पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक अमर सिंह के बेटे मदन ने गांव निवासी बुद्धसेन, रामपाल, राम चरन उर्फ रमुआ, पप्पू उर्फ नौबत राम पुत्रगण चोखेलाल और भूरा उर्फ हरपाल पुत्र पप्पू के खिलाफ केमरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि घटना वाले दिन उसके पिता अमर सिंह खेत से घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में बुद्ध सेन और उसके भाई-भतीजे ने रोक लिया और गाली-गलौज की, जिसके बाद उन्होंने बेरहमी से मारा पीटा, जिस पर इलाज के दौरान उसके पिता...