आजमगढ़, जुलाई 11 -- अंबारी, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर अंडरपास के करीब गुरुवार की सुबह 75 वर्षीय वृद्ध ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। वृद्ध के भाई की बहू ने पट्टीदार पर जमीन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर गांव निवासी 75 वर्षीय छब्बूलाल को संतान नहीं थी। पत्नी की पहले ही मौत हो गई थी। वे गुरुवार की सुबह घर से निकले थे। सैदपुर अंडरपास के करीब पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी। छब्बूलाल के भाई की बहू आशा पत्नी अच्छेलाल ने आरोप लगाया कि ससुर के भाई छब्बूलाल के नाम दो बीघा जमीन है। छब्बूलाल का भतीजा मेवालाल जमीन लेने के चक्कर छब्बूलाल को प्रताड़ित करता था। छब्बूलाल का कहना था जमीन अपने भतीजे अच्छेलाल, रामलखन, गामा, आशीष, सुर...