कानपुर, दिसम्बर 22 -- पीड़िता ने ताऊ, शातिर हरिपाल और उसके साथी पर लगाए हैं गंभीर आरोप शातिर हरिपाल पर धोखाधड़ी कर जमीन पर कब्जा करने के कई मामले हैं दर्ज चकेरी, संवाददाता। महिला ने अपने ताऊ, शातिर और उसके साथी पर आरोप लगाया है कि इन सभी ने मिलकर उनके पिता की मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर जमीन अपने नाम करवा बेच दी। फिर पिता का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी और शव गायब कर दिया। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। कुढ़नी गांव निवासी आकांक्षा कुशवाहा के अनुसार उनके पिता अजीत कुशवाहा वर्ष 2006 में उम्र होने के चलते अर्द्ध मानसिक विक्षप्त हो गये। उनकी याददाश्त कमजोर होने का फायदा उठाकर कुछ साल पहले विमान नगर निवासी शातिर हरिपाल सिंह, अहिरवां निवासी विजय लोधी और ताऊ आशीष कुशवाहा ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पिता के हस्ताक्षर कर...