सीवान, जून 2 -- तरवारा, एक संवाददाता। जीबी नगर थाना क्षेत्र के धनपुरा नारा के समीप शनिवार की शाम एक वृद्ध का शव खेत में मिलने की खबर से अफरातफरी मच गयी। शव मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की शाम गांव के चार, पांच लोग धनपुरा नारा की ओर गए थे। तभी नारा के समीप संदिग्ध परिस्थिति में एक वृद्ध का शव दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। पुलिस घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर रितेश कुमार मंडल ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर वृद्ध की हत्या की गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक गौर बुजुर्ग के गुर्मी महतो का पुत्र सत्यनारायण महत...