रामगढ़, फरवरी 27 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अरगड़ा में एक पुत्र के द्वारा अपनी 65 वर्षीय माता संजू देवी को घर में भूखा बंद कर कुंभ स्नान जाने की घटना पर करीब एक सप्ताह पूर्व उपायुक्त चंदन कुमार ने संज्ञान लेकर जांच और कार्रवाई का जिम्मा अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को दिया था। इस पर त्वरित कार्रवाई के तहत अखिलेश 27 फरवरी को अनुमंडल कोर्ट तलब किए गए। जहां उन पर वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण कल्याण अधिनियम 2007 के तहत वाद चलना है। प्राप्त नोटिस के आलोक में अखिलेश गुरुवार को अनुमंडल कोर्ट पहुंचा। यहां वकील के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराई। इसे लेकर उसने तीन वकील को अधिकृत किया है। साथ ही जवाब देने के लिए अनुमंडल कोर्ट में समय देने का अनुरोध किया। मामले को लेकर अगली सुनवाई 6 मार्च को अनुमंडल कोर्ट रामगढ़ में होगी। जवाब दाखिल करने के लिए ...