लखनऊ, मई 8 -- -प्रदेश के कलाकारों के लिए विभाग सुरू करेगा कलाकार कल्याण बीमा योजना लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश के कलाकारों के लिए अच्छी खबर है। संस्कृति विभाग उनके लिए कलाकार कल्याण बीमा योजना शुरू करेगा। सभी पंजीकृत कलाकारों को कार्यक्रम आवंटित करने की प्रक्रिया भी पारदर्शी होगी। साथ ही वृद्ध कलाकारों की पेंशन राशि भी दो हजार से बढ़ाकर 4000 रुपये की जाएगी। यह महत्वपूर्ण निर्देश गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दिए। पर्यटन भवन में विभागीय समीक्षा बैठक में चहेते कलाकारों को मनमाने ढंग से कार्यक्रम आवंटित किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कलाकारों के पंजीकरण से लेकर कार्यक्रम आवंटित एवं भुगतान किये जाने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी बनायी जाये। किसी भी कलाकार को ...