गुमला, नवम्बर 17 -- गुमला, संवाददाता। जिला मुख्यालय से सटे सिलम स्थित वृद्ध आश्रम में सोमवार को वृद्धों,अभिभावकों के भरण-पोषण और उनके कानूनी अधिकारों को लेकर एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि वे स्वयं को अकेला न समझें, क्योंकि वे अब एक बड़े परिवार के हिस्से हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सदैव उनके सेवा में तत्पर रहेगा। प्राधिकार के सचिव आरकेएल गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिकों और माता-पिता के भरण-पोषण अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि बेटा, बेटी, बहू या पोता-पोती अपने अभिभावक का भरण-पोषण करने में असफल रहते हैं, तो अभिभावक अनुमंडल पदाधिकारी,जो भरण-पोषण प्राधिकरण के रूप में नामित हैं,के पास ...