हापुड़, मई 29 -- स्वर्ग आश्रम रोड दोयमी स्थित वृद्ध आश्रम में बुधवार को 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही बुजुर्गों को योजना के संबंध में जानकारी दी गई। आयुष्मान कार्ड से पैनल से जुड़े अस्पतालों में भर्ती होने पर सरकार द्वारा Rs.5 लाख का मुफ्त इलाज किया जाता है। जनपद में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत चिन्हित समस्त लाभार्थी एवं 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक प्रत्येक गांव के सचिवालय में पंचायत सहायक के द्वारा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के द्वारा, जन सेवा केंद्र पर जाकर अपने आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जनपद हापुड़ में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 22 अस्पताल सूचीबद्ध हैं एवं समस्त सरकारी अस्पताल जुड़े हुए हैं। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने ...