देवरिया, फरवरी 12 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। समाज कल्याण विभाग की पहल पर शहर के मेहड़ा पुरवां वार्ड स्थित वृद्ध आश्रम में रह रहे दो दर्जन से अधिक बुजुर्गों ने मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर स्नान किया। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर महाकुंभ में निराश्रित बुजुर्गों ठहरने व निःशुल्क भोजन, आवास व आवागम की सुविधा का इंतजाम किया गया है। समाज कल्याण मंत्री के निर्देश पर उनके आवागमन की सुविधा मुहैया कराई गई है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। वृद्धाश्रम के प्रबंधक वीके शुक्ल की देखरेख में बस को ले जाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...