संभल, दिसम्बर 20 -- रामबाग रोड स्थित वृद्धाश्रम में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे वृद्धजनों का परीक्षण कर दवा दी गई। शिविर में सैमर टोला पीएचसी की चिकित्सकीय टीम ने पहुंचकर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराईं। महिला चिकित्सक डॉ. सिमरन ने लगभग 50 वृद्धजनों की जांच करते हुए ब्लड प्रेशर, शुगर, सांस से जुड़ी समस्याएं, जोड़ों के दर्द व सामान्य बीमारियों की जांच की। जांच के बाद दवाएं दी गईं और आवश्यक परामर्श भी दिया गया। डॉ. सिमरन ने ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गों को विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सर्दी के दिनों में गर्म कपड़े पहनना आवश्यक है, सुबह और शाम की ठंडी हवा से बचें। इसके अलावा गुनगुना पानी पीने, संतुलित व पौष्टिक आ...