गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग अक्तूबर में बुजुर्गों को केन्द्रित स्वास्थ्य सेवाएं देगा। इसका आगाज मंगलवार को नगर निगम के डे केयर सेंटर से किया गया। यहां शिविर लगाकर बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ राजेश झा और अपर नगर आयुक्त दुर्गेश ने किया। सीएमओ ने बताया कि अक्टूबर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर से लेकर पीएचसी और सीएचसी स्तर पर बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच, अन्य सुविधाओं और आयुष्मान कार्ड की व्यवस्थाएं दी जाएंगी। इसी कड़ी में दस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वयोवृद्धजन सारथी सेवाएं भी शुरू होंगी। यहां 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकारी अस्पताल में वीआईपी सुविधा देने के लिए हैं। सीएमओ ने बताया कि जिन सीएचसी की ओपीडी दो सौ से अधिक होगी वहां वयोवृद्धजन सारथी सेवा शुरू की जाए...