मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव माधोवाला निवासी तरुण गारमेंट्स के मालिक मनोज चौहान की माता फूलवती देवी की गला घोटकर हत्या किए जाने के मामले में फिलहाल पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है। बुधवार को उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची और उन्होंने वहां कुछ साक्ष्य जुटाए। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए एक दिन का और समय मांगा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव माधोवाला निवासी तरुण गारमेंट्स के मालिक मनोज कुमार सिंह का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उनकी मां फूलवती देवी 65 बेटे को देखने के लिए 23 सितंबर की दोपहर ठाकुरद्वारा के लिए चली थी ,और रास्ते में ही उन्हें कमालपुरी से पहले स्थित ट्यूबवेल के निकट अज्ञात लोगों ने पकड़ कर गला घोटकर मौत के घ...