देवघर, दिसम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव की एक वृद्ध महिला के साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से रुपए उड़ा लिया है। महिला का आरोप है कि दो युवकों ने महिला को झांसे में लेकर उसके नाम से बैंक खाता खुलवाया और खाता में आए 1 लाख 25 हजार रुपए अपने यूपीआई के माध्यम से दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए। पीड़िता रुकिया देवी ने मोहनपुर थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार रुकिया देवी ने बताया कि उनके पति की करीब 40 वर्ष पूर्व कोल फील्ड में काम के दौरान मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उन्हें किसी भी प्रकार का मुआवजा या लाभ नहीं मिला था। करीब दो महीने पहले दो व्यक्ति घर पहुंचे और बताया कि पति की मौत के बाद मिलने वाली राशि अब तक कटती र...