काशीपुर, जुलाई 21 -- काशीपुर। एक वृद्धा रविवार को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। रुद्राक्ष गार्डन गढ़वाल सभा निवासी महिपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी माता 86 वर्षीया भूंदा देवी रविवार सुबह घर से बिना किसी को कुछ बताये कहीं चली गई है। उन्होंने अपनी माता को हर संभावित जगह तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला रहा है। पुलिस ने वृद्धा की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...