कुशीनगर, अगस्त 8 -- कुशीनगर। फाजिलनगर ब्लॉक के जोकवा खुर्द में गांव में एक दर्जन से अधिक पात्रों को छह माह से वृद्धा व दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रहा है। आक्रोशित लोगों ने ग्राम प्रधान हरीलाल यादव के नेतृत्व में प्रशासन को शिकायती पत्र देकर मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों ने एडीएम न्यायिक प्रेमशंकर राय को पत्रक देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। पीड़ितों का आरोप है कि कई बार बीडीओ फाजिलनगर सहित समाज कल्याण अधिकारी को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कई पीड़ित ऐसे हैं जो चल भी नहीं सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...