मेरठ, जून 22 -- शिवशक्ति नगर निवासी 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। पीड़िता राजदुलारी शर्मा ने दो पोतियों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया उनके तीन बेटे हैं। दो बेटों को पहले ही संपत्ति का हिस्सा दे दिया है। तीसरे बेटे का हिस्सा उन्होंने अपने नाम रखा है। तीसरे बेटे की दो बेटी हिस्से को जबरन अपने नाम कराना चाहती हैं। बुजुर्ग महिला का कहना है दोनों पोतियों ने उनके साथ मारपीट की, उनकी हत्या का प्रयास किया। दोनों उन्हें जबरन रजिस्ट्रार कार्यालय ले गईं। जब उन्होंने संपत्ति के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से मना किया, तो उन्हें बुरी तरह पीटा। सीओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...