हाजीपुर, जून 22 -- हाजीपुर। नि.सं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। विधवा, वृ्द्ध और दिव्यांगों के मिलने वाली पेंशन की राशि लगभग तीन गुना बढ़ाई गई है। इससे राज्य के 42.60 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को फायदा होगा। जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि पेंशन राशि बढ़ाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। जिस पर अब बिहार के वित्त विभाग ने मोहर लगा दी है। अब हर महीने 400 रुपए की बजाए 1100 रुपये पेंशन मिलेगी। जिससे बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग लोगों को काफी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा से ही बिहार और बिहारियों के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय का वैशाली जिला जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। हर्ष व्यक्त करने वाले नेताओं में विधायक सिद्धार्थ पटेल, संजय...