बिहारशरीफ, जून 21 -- वृद्धा पेंशन बढ़कर 11 सौ होने पर मनीष वर्मा ने जताई खुशी बोले-प्रगति यात्रा के दौरान बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री से किया था आग्रह फोटो: मनीष: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 11 सौ रुपये प्रति माह करने के नीतीश सरकार के फैसले का जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने स्वागत किया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि प्रगति यात्रा के दौरान हजारों बुजुर्गों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखी थीं। यह ऐतिहासिक फैसला मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को दिखाता है और इससे प्रदेश के एक करोड़ से अधिक विधवा, वृद्ध और दिव्यांग लाभार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने इस जनकल्याणकारी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।...