बाराबंकी, अप्रैल 20 -- बाराबंकी। वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों का सत्यापन शीघ्र शुरू होगा। इसमें मृतकों और अपात्रों को चिन्हित किया जाएगा। जिन लाभार्थियों को मृतक दिखाकर उनकी पेंशन बंद कराई गई है, ऐसे लाभार्थियों की हकीकत भी सामने लाई जाएगी। पात्रों को अपात्र बनाने में जिन सत्यापन कर्ताओं का नाम सामने आएगा उन पर कार्रवाई भी होगी। जिले में एक लाख 17 हजार 946 लाभार्थी हैं: जिला समाज कल्याण विभाग से जिले में एक लाख 17 हजार 946 बुजुर्ग जीवन यापन के लिए वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे हैं। इन लाभार्थियों का सत्यापन 25 मई तक पूरा कर रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है। शासन से आए निर्देश पर बीडीओ व एडीओ के माध्यम से होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा को 10 प्रतिशत क्रॉस वेरिफिकेशन करना होगा। सत्यापन में जीवित को मृतक दर्शाने वाले...