गौरीगंज, मई 3 -- अमेठी। संवाददाता सरकार के आदेश पर वृद्धावस्था योजना के तहत पेंशन पाने वाले लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा रहा है। अब तक हुए सत्यापन में दो हजार से अधिक लाभार्थी मृतक पाए गए हैं। वहीं एक हजार से अधिक नए लाभार्थियों का नाम पेंशन सूची में शामिल करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। बुजुर्गों की देखभाल के लिए सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग के जरिए पेंशन योजना संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत हर महीने एक हजार रुपए की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेज दिया जाता है। जिससे आर्थिक रूप से उनके जीविकोपार्जन में किसी प्रकार की कठिनाई सामने न आ सके। बुजुर्ग पेंशन धारकों की मृत्यु के बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना विभाग को उपलब्ध न कराने से समस्या आ रही थी। इसको देखते हुए शासन ने स्थलीय सत्यापन कराने का आदेश दिया था। जिले में कुल 89 ह...