सीवान, अगस्त 7 -- सिसवन। प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह ने डीएम से वृद्धा पेंशन के लिए केवाईसी प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे वृद्ध नागरिकों को समय पर पेंशन मिल सकेगी और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। वृद्धा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर पेंशन राशि नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। केवाईसी प्रक्रिया शुरू करने से यह समस्या दूर हो जाएगी और वृद्ध नागरिकों को समय पर पेंशन मिल सकेगी। बिहार सरकार द्वारा पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजती है। इसके लिए प्रतिवर्ष जीवन प्रमाणीकरण करना अनिवार्य होता है। यदि पेंशन धारक समय पर केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनकी पेंशन राशि को विभाग द्वारा रोक दिया जाता है। प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह ने जिला अधिकारी से मांग की है कि वृ...