बांका, जुलाई 23 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि वृद्धा पेंशन योजना के लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने की। बैठक में बीडीओ ने सभी विकास मित्रों को निर्देशित किया कि वृद्धा पेंशन के सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध ढंग से कार्य को पूर्ण करना अनिवार्य है।बीडीओ ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी कर्मी द्वारा सत्यापन कार्य में लापरवाही बरती गई, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विकास मित्रों से इस कार्य को गंभीरता से लेने की अपील की। इस अवसर प...