बांका, अप्रैल 12 -- शंभूगंज ( बांका ), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पड़रिया पंचायत स्थित पहलानपुर गांव में वृद्धा पेंशन की राशि देने से मना किया तो बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित सहेंद्र पासवान एवं पत्नी गायत्री देवी ने शुक्रवार को थाना पहुंच थानाध्यक्ष से रक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित दंपती ने पौत्रवधु के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। बताया कि दो पुत्र हैं। सोचा था कि बुढ़ापे का सहारा होगा। लेकिन ठीक विपरीत हुआ। जीवन की अंतिम पड़ाव पर बुढ़ापे में तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है ‌। भगवान के सहारे बुढ़ापे में भरण-पोषण हो रहा है। बताया कि एक तो सरकार पांच सौ रुपए का बुढ़ापा का सहारा देकर उपकार कर रही है। लेकिन पांच सौ रूपए में गुजारा भत्ता नहीं होता है। इसके वाबजूद भी दोनों दंपती अलग रहकर किसी तरह जिंदगी की...