लखीसराय, अक्टूबर 6 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित धीराडांर गांव की 72 वर्षीय विगला देवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज, डायन बताकर प्रताड़ित करने और अपहरण करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत पत्र में विगला देवी ने कहा है कि वह बीते शुक्रवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे गांव के दुर्गा माता प्रतिमा स्थल पर पूजा करने गई थीं। इसी दौरान वहां गांव की ही एक महिला अचानक बेहोश हो गई। उस महिला के परिजनों ने बेहोश होने की घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए डायन बताकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना के कुछ देर बाद गांव के ही मोनू कुमार, रोहित कुमार, विजय कुमार उर्फ मंटू और राहुल कुमार उर्फ राघवेंद्र कुमार उनके घर पहुंचे...