बुलंदशहर, जुलाई 17 -- नगर कोतवाली में एक वृद्धा ने अपने पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला शिवपुरी क्षेत्र निवासी पीड़िता वृद्धा ने एसएसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उनके पति की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है । पुत्र और पुत्रवधू द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि पुत्र द्वारा पीड़िता, उनकी पुत्रियों और दामाद से रंजिशन अभद्रता की जाती है। पीड़िता वृद्धा को घर से निकालने का भी प्रयास किया जा चुका है। पुत्र द्वारा संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। न्यायालय से भी कोई मदद न मिलने पर पुत्र द्वारा घर में तोड़फोड़ करानी शुरू कर दी और पीड़िता के विरोध करने पर अभद्रता की गई। पुलिसकर्मियों ने उनकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुत्...