मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- बीमार चल रही वृद्धा को झाड़फूंक से स्वस्थ्य करने का झांसा देकर बृजघाट में रहने वाले कनखल के एक महाराज ने उसकी बेटी से 15 लाख रुपये और आधा तोला सोना हड़प लिए। आरोपी ने तंत्रमंत्र का इस कदर डर दिखाया था कि पीड़िता किसी से कुछ बता भी नहीं सकी। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता की बेटी ने सीओ से शिकायत की। जहां से आदेश होने के बाद मझोला पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के लाइनपार मझोला प्राइमरी स्कूल के पास रहने वाली शीला सैनी पत्नी शांति प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी मां लंबे समय से बीमार हैं। शीला के अनुसार कुछ समय पहले पड़ोस में रहने वाला कुलदीप कुमार उसकी मां को देखने के बहाने घर आया था। उसने बताया कि वह एक महाराज को जानता है, जो हरियाणा के कनखल के रहने वाले हैं। यह भी कहा कि वह ...