आगरा, अगस्त 2 -- शहर कोतवाली क्षेत्र की गंगेश्वर कालोनी में घर में खाना बनाते समय एक वृद्धा को सांप ने काट लिया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों के मुताबिक गुरुवार की रात 60 वर्षीय नैनी देवी पत्नी गोविंद राम घर में खाना बना रही थीं, तभी उनके हाथ में सांप ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...