गाजीपुर, अगस्त 2 -- नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थायीन थाना क्षेत्र के वाराणसी गोरखपुर हाइवे सहेड़ी कट के पास सड़क पार कर रही वृद्ध महिला को शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस ने धक्का मार दिया। जिसे मौके पर ही वृद्धा की मौत हो गई। रोडवेज चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस को थाने लेकर आई। आंकुशपुर गांव निवासी 60 वर्षीय चंद्रावती देवी पत्नी स्वर्गीय फेकू यादव डीह बाबा मंदिर पूजा करने के लिए जा रही थी। तभी सहेड़ी कट के पास सड़क पार करने के दौरान वाराणसी से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार धक्का मार दिया। जिसे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका को दो लड़की और एक लड़का पवन...