सहारनपुर, सितम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव घ्याना में एक घर में घुसे चोरों ने बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर वहां से पांच लाख रुपये की नकदी और करीब पांच लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना के समय पूरा परिवार सहारनपुर स्थित मेला देखने गया हुआ था। घ्याना गांव निवासी सुंदर ने बताया कि शुक्रवार की रात वह परिवार के साथ सहारनपुर मेले में गया था। इस दौरान घर में माता बालेश्वरी अकेली थी। बताया कि सुबह पडोसियों ने फोन कर उसे घर में चोरी होने की जानकारी दी। घर पहुंचने पर पाया कमरों और अलमारियों में लगे ताला टूटे हुए थे, जबकि मां की हालत भी ठीक नहीं थी। बताया कि चोर रात में किसी समय घर में घुस गए और उसकी मां को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। जिसके बाद उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी और पेटी से पांच लाख रुप...