कन्नौज, नवम्बर 19 -- तिर्वा, संवाददाता। बीएससी की परीक्षा की सीट देखने गए दो छात्रों की बाइक वापस आते समय कचाटीपुर के पास सड़क पार कर रहीं है। एक बुजुर्ग महिला के टक्कर लग गई। जिससे महिला व दोनों छात्र सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े। तीनों को एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां महिला की हालत खराब होने पर रेफर कर दिया गया। फगुहा भट्टा के पास बुढिया गांव निवासी शिवम पुत्र राकेश एवं अरुण पुत्र राकेश मन्शुकपुर्वा डिग्री कॉलेज में बीएससी के छात्र हैं। बुधवार को दोपहर दोनों छात्र एक बाइक पर सवार होकर परीक्षा की सीट देखने गए थे। गुरूवार को दोनों को बीएससी की परीक्षा देना था। वापस आते समय कचाटीपुर के पास सड़क पार कर रहीं रामवती (65) पत्नी रामकिशन निवासी कचाटीपुर से ...